Aapka Rajasthan

Bharatpur बयाना के शनय गोयल ने जेईई एडवांस में पाई ऑल इंडिया रैंक-2668

 
Bharatpur बयाना के शनय गोयल ने जेईई एडवांस में पाई ऑल इंडिया रैंक-2668

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, आईआईटी मद्रास ने रविवार को देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस का परिणाम जारी कर दिया। परिणाम में बयाना के सुभाष चौक निवासी छात्र शनय गोयल ने ऑल इंडिया में 2,668वीं रैंक और जनरल ईडब्ल्यूएस में 255वीं रैंक हासिल की है। शनय को परीक्षा में 360 में से 196 अंक मिले हैं। शनय ने इसी साल 12वीं की बोर्ड परीक्षा 91 फीसदी अंकों के साथ पास की है। शनय ने बताया कि वह अब आईआईटी कॉलेज से कंप्यूटर साइंस ब्रांच से बीटेक करना चाहता है।

शनय सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है। शनय के पिता प्रवीण गोयल व्यवसायी हैं और मां विजय लक्ष्मी गोयल गृहिणी हैं। शनय ने बताया कि उनके बड़े भाई हर्षिल गोयल ने भी इसी साल एमएनआईटी जयपुर से बीटेक की डिग्री हासिल की है। शनय ने बताया कि जेईई क्रैक करने की प्रेरणा उसे अपने बड़े भाई हर्षिल से मिली।