Aapka Rajasthan

Bharatpur में सात दिवसीय डी.एल.एड प्रशिक्षण कैंप हुआ समाप्त

 
Bharatpur में सात दिवसीय डी.एल.एड प्रशिक्षण कैंप हुआ समाप्त 

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय, भरतपुर पर डी.ए.एल.एड गाइड (छात्रा वर्ग) ग्रुप प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें लगभग 64 संभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। उक्त शिविर में श्री अग्रसेन शिक्षक प्रशिक्षण महिला महाविद्यालय, श्री कृष्णा एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट, मॉडर्न एज्युकेशन सोसायटी टीचर ट्रेंनिग कॉलेज जयपुर, कालीदास संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय बसेड़ी आदि महाविद्यालयों से छात्रा व अध्यापिकाओं ने भाग लिया।

उक्त शिविर में सोमवार को सभी संभागियों ने राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय रेलवे स्टेशन के सामने भरतपुर से केवलादेव घना पक्षी बिहार तक स्वच्छता कार्यक्रम, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण एवं सिंगल यूज प्लास्टिक सहित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत रैली निकाली गयी।

उक्त शिविर के अन्तिम दिवस पर आज मंगलवार को संविधान दिवस एवं भारत रत्न अटली बिहारी वाजपेयी की जंयती और श्री सरदार पटेल की 150 वी जंयती के उपलक्ष मे कार्यक्रम आयोजित किये गये।