Aapka Rajasthan

Bharatpur यूपी बॉर्डर से लेकर खानुआ मोड़ तक खोद दी सड़क, उड़ रही धूल से परेशान लोग

 
Bharatpur यूपी बॉर्डर से लेकर खानुआ मोड़ तक खोद दी सड़क, उड़ रही धूल से परेशान लोग 

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर गांव खानुआ के निकट स्थित यूपी बॉर्डर से लेकर खानुआ मोड़ तक ठेकेदार ने सड़क को खोद दिया है। इस कारण यूपी से आने वाले पदयात्री सड़क पर उड़ रही धूल से बेहद परेशान है तथा ठेकेदार को कोस रहे हैं। वही भंडारा लगाने वाले स्वयंसेवक व ग्रामीणों ने एसडीएम व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से ठेकेदार को पाबंद करवाकर सड़क पर पानी का छिड़काव कराने की मांग की है। जिससे पदयात्री उड़ती धूल से परेशान न हो। ग्रामीण राजू पहलवान ने बताया कि यूपी इलाके के आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, हाथरस जिले से आने वाले पदयात्री राजस्थान की सीमा में कैलादेवी जाने के लिए प्रवेश करते हैं तथा खानुआ मोड़ पर लग रहे भंडारों में नहाना धोना खाना पीना आराम करने की सुविधा निशुल्क है।

लेकिन ठेकेदार ने यूपी बॉर्डर से लेकर खानुआ मोड़ तक सड़क को खोद दिया है तथा नई सड़क नही बनाई है। और इस सड़क पर बहानो के चलने से धूल के गुबार उड़ रहे है। जिस कारण से पैदल चलने वाले यात्री और पदयात्री परेशान हैं। वही धूल के कारण सामने से आने वाला वाहन चालक भी धोखा खा जाता है। जिससे दुर्घटना होने का भी अंदेशा है। इस पर लोगों ने पुलिस, प्रशासन व विभागीय अधिकारियों को सूचना देकर सड़क पर टैंकर से पानी का छिड़काव कराने की मांग करते हुए ठेकेदार को पाबंद करने की भी बात कही है। खानुआ मोड़ पर लग रहे भंडारों में आज सुबह से लेकर 20 मार्च तक पदयात्रियों की सेवा के लिए लोग उत्साह से जुट गये है तथा भोजनशाला का भी विधि विधान से पूजा अर्चना कर शुभारंभ होगा।