Aapka Rajasthan

Bharatpur भुसावर में रजिस्ट्रार ने किया गौशालाओं का किया निरीक्षण

 
Bharatpur भुसावर में रजिस्ट्रार ने किया गौशालाओं का किया निरीक्षण

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, प्रदेश में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए गोपालन रजिस्ट्रार ने उपखंड भुसावर सहित भरतपुर जिले की कई गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। जहां मूलभूत सुविधाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा कमियां पाए जाने पर नाराजगी भी जताई। नोडल अधिकारी एवं पशु चिकित्सक डॉ. विजय पहाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए गोपालन निदेशालय जयपुर के अतिरिक्त निदेशक पंजीयन रजिस्ट्रार डॉ. कौशल कुमार वर्मा ने गौशालाओं की व्यवस्थाओं को लेकर राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में गांव खानपुर की राधा-कृष्ण गौशाला,

नंदीशाला भरतपुर एवं कांजी हाउस भरतपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गौशालाओं में मूलभूत सुविधाओं जैसे पानी, छाया, चारा, पशु आवास एवं साफ-सफाई सहित कई व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही गौशालाओं के सचिवों एवं अध्यक्षों को गौशालाओं में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान डॉ. राम किशन महावर, डॉ. शैलेश गर्ग और डॉ. विजय पहाड़िया मौजूद थे।