Aapka Rajasthan

Bharatpur कुमारगढ़ा हनुमान मंदिर में राधा-कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी

 
Bharatpur कुमारगढ़ा हनुमान मंदिर में राधा-कृष्ण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, नदबई कस्बे के गौरव पथ रोड स्थित कुमारगढ़ा हनुमान जी मंदिर में राधा-कृष्ण मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान आयोजित किया गया। आचार्य पंडित बृजेश लवानिया द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। पंडित बृजेश लवानिया ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राधा-कृष्ण की मूर्तियों को स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद प्रथम श्रृंगार दर्शन व भोग का आयोजन किया गया।

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हवन-यज्ञ व विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया, जिससे मंदिर परिसर भगवान कृष्ण के जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा धोक लगाकर देश में सुख-शांति की कामना की। इस मौके पर शिवशंकर उपाध्याय, भगवत उपाध्याय, देवेन्द्र शर्मा, रामनिवास शर्मा, मुखिया उपाध्याय, विष्णु शर्मा, सतीश शर्मा आदि मौजूद रहे।