Aapka Rajasthan

Bharatpur आरडी महिला कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

 
Bharatpur आरडी महिला कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में पोस्टर, प्रोजेक्ट एवं मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विषय कला संकाय में डिजिटल साक्षरता भविष्य एवं चुनौती ( सोशल मीडिया का प्रभाव) एवं भरतपुर का ऐतिहासिक विरासत था।

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवानी, द्वितीय सलोनी, तृतीय भारती रही। प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में दीक्षा कुमारी रही। विज्ञान संकाय में विषय महिलाएं _योगदान और उपलब्धियां एवं विज्ञान व समाज प्रभाव एवं निहितार्थ था, जिसमें प्रथम पायल रही। इसके अलावा वाणिज्य संकाय में विषय ई-कॉमर्स का विकास एवं डिजिटल भुगतान प्रणाली में प्रथम स्थान जान्हवी सैन रहीं।