Aapka Rajasthan

Bharatpur कोसी रोड पर बंद पेट्रोल पंप पर पुलिस का छापा

 
Bharatpur कोसी रोड पर बंद पेट्रोल पंप पर पुलिस का छापा

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, ऑनलाइन साइबर ठगों के खिलाफ चलाए जा रहा है धरपकड़ अभियान के तहत सोमवार को कामां पुलिस ने कोसी रोड स्थित बंद पेट्रोल पंप पर कार्रवाई करते हुए सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन साइबर ठग भागने में सफल हो गए। जिनके कब्जे से मोबाइल व फर्जी सिम व एक बुलेट बाइक को जब्त किया है।

थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल पर प्राप्त शिकायत की लोकेशन पर कामां थाने के एएसआई भगवत सिहं मय जाब्ते के कोसी रोड पर स्थित बन्द पैट्रोल पम्प पर पहुंचे तो वहां पर दस व्यक्ति मोबाइल फोन चलाते नजर आए। जिनके पास एक बुलेट बाइक खड़ी थी। पुलिस के द्वारा दबोचे गए साइबर ठगों ने अपना नाम कामां थाने के गांव उदाका शाहिद पुत्र शेरू मेव, दूसरे ने अपना नाम आमिर पुत्र रजाक मेव, तीसरे ने अपना नाम कामां थाने के गांव लुहेसर निवासी अरवाज पुत्र अकतर मेव, चौथे ने अपना नाम मुबारिक पुत्र अकतर मेव, पांचवे ने अपना नाम मुनफेद पुत्र आसू मेव, छटे ने अपना नाम डीग थाने के गांव भीलमका निवासी सोयब पुत्र उम्मर मेव तथा सातवें ने अपना नाम कामां थाने के गांव बिलंग निवासी अमजद पुत्र सैकुल मेव होना बताया।