Aapka Rajasthan

Bharatpur में पुलिस ने माफियाओं की शराब दुकानों पर की कार्रवाई

 
Bharatpur में पुलिस ने माफियाओं की शराब दुकानों पर की कार्रवाई 

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर जिले की रूपवास और रुदावल थाना पुलिस ने सीओ श्वेता पाठक के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. रुदावल थाना क्षेत्र के नगला खार गांव में पुलिस ने अवैध शराब बनाने के 4 ठिकानों पर छापेमारी की. जहां से 4 हजार 5 सौ लीटर केमिकल (वॉश) जब्त कर नष्ट कर दिया गया. साथ ही आठ शराब भट्टियों को भी ध्वस्त कर दिया गया है.

सीओ श्वेता पाठक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नगला खार गांव का शराब माफिया बड़े पैमाने पर हथकड़ी शराब बना रहा है। सूचना पर रुदावल, रूपवास और पुलिस लाइन के जाब्ते के साथ गांव नगला खार में छापेमारी की गई। शराब माफियाओं के चार ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. पुलिस को देखकर आरोपी भाग गये। आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

कार्रवाई सीओ श्वेता पाठक के नेतृत्व में रूपवास, रुदावल थाने, पुलिस लाइन के बल के साथ की गई।