Bharatpur फरीदाबाद में पुलिस ने दुष्कर्म आरोपी को दबोचा, जेल में डाला

4 महीने से फ़रार था आरोपी
थाना पुलिस तथा क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने मामले में संयुक्त कार्रवाई करते हुए पीड़ित लड़की को अगस्त माह में बरामद कर लिया था। परंतु आरोपी 4 महीने से फरार चल रहा था। पुलिस ने तकनीकी सहायता से उसे राजस्थान के पसोपा गांव से गिरफ्तार किया। मामले में पोक्सो एक्ट की धाराएं जोड़कर पूछताछ शुरू की गई।
पेंटर का करता है काम
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि कन्हैया लाल पेंटर का काम करता है। वर्ष 2021 में सेक्टर 21 में किराए के मकान पर रहने आया था। वहां पर पड़ोस में ही नाबालिग लड़की रहती थी। आरोपी ने लड़की के साथ बातचीत करना शुरू किया और उसके साथ दोस्ती बढ़ा ली।
पुलिस लगी थी पीछे
जुलाई 2023 में आरोपी लड़की को अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जैसे ही उसे पता चला कि पुलिस उसके पीछे है तो वह पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ यूपी के मथुरा में दहेज का एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है।