Aapka Rajasthan

Bharatpur में नए मतदाताओं को जागरूक किया, स्वीप कार्यक्रम के तहत हुआ कार्यक्रम

 
Bharatpur में नए मतदाताओं को जागरूक किया, स्वीप कार्यक्रम के तहत हुआ कार्यक्रम

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर नदबई में सोमवार को कस्बे के स्कूलों में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत 17 साल से अधिक उम्र के विद्यार्थियों को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए छात्रों को जागरूक किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी सुशीला मीना ने बच्चों को जागरूक करते हुए मतदान का महत्व बताया और कहा कि ऐसे सभी छात्र जिनकी आयु 1 अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष पूर्ण होनी वाली है। वो सभी अपना मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते है। 
उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र के 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद मतदान करना उसका संवैधानिक कर्तव्य होने के साथ अधिकार भी है। इस बात का विशेष ध्यान रखे की जब भी आप 18 वर्ष पूर्ण कर लें तो अपने मतदान केंद्र के बीएलओ से संपर्क कर अपना मतदाता परिचय पत्र बनवाए।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में आधी आबादी यानी महिलाओं की अहम भूमिका है, अपने प्रत्याशी को चुनने, सरकार बनाने के लिए प्राप्त अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। इस दौरान ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट मशीन के माध्यम से वोट किस तरह डालते हैं। इसकी जानकारी दी और वोट कैसे डाला जाता है, इसको मशीन से वोटिंग करके प्रदर्शन किया। वहीं, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को मतदाता सूची में जोड़े जाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही महिलाओं को मतदाता शपथ दिलवाकर ई-संकल्प पत्र डाउनलोड करवाए। इस मौके पर अति. विकास अधिकारी सौदान सिंह, सुभाष चंद एवं राजीविका की महिला सदस्य, तहसीलदार कैलाश गौतम, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।