Aapka Rajasthan

भरतपुर में पंचायती राज संस्थाओं का नया ढांचा: 36 नई पंचायतें बनीं, डीग में भी अब अलग पंचायत समिति का गठन तय

 
भरतपुर में पंचायती राज संस्थाओं का नया ढांचा: 36 नई पंचायतें बनीं, डीग में भी अब अलग पंचायत समिति का गठन तय

पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्गठन, पुनर्सीमांकन एवं सृजन के लिए वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ों के आधार पर प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इसके तहत दो जिला परिषद भरतपुर एवं डीग अलग-अलग होंगी। भरतपुर जिला परिषद का पुनर्गठन होगा तथा डीग का पुनर्सृजन होगा। भरतपुर जिला परिषद की बात करें तो इसमें 7 पंचायत समितियां होंगी, जो बयाना, भुसावर, नदबई, रूपवास, वैर, उच्चैन, सेवर होंगी। इनमें 36 नवीन ग्राम पंचायतें तथा 84 ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन किया गया है तथा 125 ग्राम पंचायतों को यथावत रखा गया है।

जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना के अनुसार पंचायत समिति बयाना में 53 ग्राम पंचायतें होंगी, जिनमें 7 नई तथा 46 पुरानी होंगी। भुसावर में 5 नई व 24 पुरानी सहित 29 ग्राम पंचायतें, नदबई में 7 नई व 35 पुरानी सहित 42 ग्राम पंचायतें, रूपवास में 5 नई व 32 पुरानी सहित 37 ग्राम पंचायतें, वैरा में 3 नई व 25 पुरानी सहित 28 ग्राम पंचायतें, उच्चैन में 4 नई व 22 पुरानी सहित 26 ग्राम पंचायतें तथा सेवर में 5 नई व 25 पुरानी सहित 30 ग्राम पंचायतें होंगी। इन पर 6 मई तक आपत्तियां मांगी गई हैं। बयाना - निठारी, दमदमा, सादपुरा, नगला सिंघारा, नंदीगांव, बयाना ग्रामीण, मुआवाली सहित कुल 7 ग्राम पंचायतें। भुसावर - माझादपुर, नैवाड़ी, हिंगोटा, मालपुर, जसवार सहित कुल 5 ग्राम पंचायतें। नदबई - गोबरा, अरोड़ा, झोरोल, सांडौली, लालपुर, मांझी, लुलहरा सहित 7 ग्राम पंचायतें।

रूपवास - गूजरबलाई, जरैला, बसई, नगला जटमासी, सिंघावली सहित 5 ग्राम पंचायतें।
वैर - बेरी, करावली, रमासपुर सहित 3 ग्राम पंचायतें।
उच्चैन - दौलतगढ़, दयोपुरा, जैचौली, बहरावली सहित 4 ग्राम पंचायतें।
सेवर - नौगाया, बझेरा, घसौला, महंगाया, धौर सहित 5 ग्राम पंचायतें।
प्रस्ताव प्रकाशित, अब 6 मई तक ली जाएंगी आपत्तियां... ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के आदेशानुसार जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने जिला परिषद के पुनर्गठन एवं नई ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन या पुनर्सीमांकन व सृजन के प्रस्ताव प्रकाशित कर दिए हैं। एक माह में 6 मई तक आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियां संबंधित तहसीलदार, उपखंड अधिकारी कार्यालय और जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकेंगी। आपत्तियों का निस्तारण 7 दिन में 13 मई तक किया जाएगा। इसके बाद 20 मई तक प्रस्ताव तैयार कर पंचायती राज विभाग को भेजे जाएंगे।

डीग जिले में हुआ यह बदलाव
डीग में गठित 32 नई ग्राम पंचायतों में पहाड़ी में 7, सीकरी में 6, नगर में 4, कुम्हेर में 2, कामां में 4 और डीग में 9 शामिल हैं। प्रारूप की सूचना सार्वजनिक कर बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। राजस्थान पंचायती राज अधिनियम के तहत आम जनता से आपत्तियां मांगी गई हैं। कोई भी वयस्क नागरिक संबंधित पंचायत या निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित आपत्ति जिला कलेक्टर डीग, उपखंड अधिकारी या तहसीलदार को लिखित में दे सकता है।