Bharatpur बारिश के साथ नौतपा की शुरुआत, आज व कल बादल-बारिश का येलाे अलर्ट

नौ तपा 25 मई से शुरू होकर 2 जून को खत्म हाेगा। किंतु इस साल नाै तपा खंडित रहेगा। इस दैारान दाे विक्षोभ बनने की संभावना है। पहला विक्षोभ सक्रिय हा़े गया है। जिसके प्रभाव से बुधवार काे बादल, बूंदाबांदी अाैर अांधी का दाैर रहा, जिससे तापमान 12.3 डिग्री लुढ़क गया। इस सीजन में यह सबसे बड़ी गिरावट है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री दर्ज किया गया। बारिश होने के बाद रात का पारा 26.8 डिग्री पर आ गया वहीं बुधवार की रात को अचानक ही बारिश होने लगी जो कि देर रात होती रही। है। साथ ही पंजाब के पास साइक्लाेनिक सर्कुुलेशन बनाया गया है। इस कारण अगले दाे दिन 25 व 26 मई काे बादल और बारिश का माहाैल रहेगा। इसलिए माैसम केंद्र जयपुर ने भरतपुर और धाैलपुर सहित 10 से ज्यादा जिलाें में येलाे अलर्ट जारी किया है। इस दैारान हल्की बारिश हा़े सकती है।