Aapka Rajasthan

Bharatpur जेल में मोनू की विशेष सुरक्षा, बॉर्डर पर बढ़ाई सख्ती

 
Bharatpur जेल में मोनू की विशेष सुरक्षा, बॉर्डर पर बढ़ाई सख्ती

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर तीन दिन के अंदर मोनू मानेसर व हरियाणा के विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद अब बॉर्डर पर सख्ती की गई है। जबकि जेल में मोनू मानेसर की विशेष सुरक्षा बढ़ाई गई है। हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हिंसा फैलाने के आरोप में देर रात फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया है। मामन खान को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार होना बताया गया है। खान को शुक्रवार दोपहर को एसआईटी ने कोर्ट में पेश किया। जहां से विधायक को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उधर, विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।

शनिवार रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। आज शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय को जुमे की नमाज भी घर पर अता करने को कहा गया है। इसके साथ विधायक के गांव भादस और आसपास के क्षेत्र को पुलिस ने पूरी तरह सील कर दिया है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। खान पर आरोप है कि वे हिंसा के दौरान दंगाइयों के संपर्क में थे। इसके अलावा उन पर सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ पोस्ट कर हिंसा भडक़ाने का आरोप है। नूंह जिले के नगीना थाना में मामन खान के खिलाफ पुलिस ने एफआइआर दर्ज की थी। जिसमें हत्या का प्रयास, लूट सहित अन्य धाराएं लगाई हैं।

कामां में अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी

कामां वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को गांव सुनहरा के निकट मौजूद मदरसा के समीप से वन संरक्षित पहाड़ से अवैध खनन से भरी टैक्टर-टॉली का जब्त किया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी पवन कुमार यादव ने बताया कि वन विभाग की टीम ने गस्त दौरान सुनहरा के पहाड़ से अवैध खनन कर कामां की ओर आ रहे अवैध खनन से भरी टैक्टर टॉली को जब्त किया है। जबकि टैक्टर चालक मोहन पुत्र शिवराम गुर्जर वन विभाग की टीम को देखकर भागने में सफल हो गया। अवैध खनन से भरी टैक्टर-टॉली को जब्त करते हुए वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।