Aapka Rajasthan

Bharatpur रूपवास में पूर्व सैनिक कल्याण संघ की बैठक आयोजित

 
Bharatpur रूपवास में पूर्व सैनिक कल्याण संघ की बैठक आयोजित

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, कस्बे के मेला मैदान के पास पंचायत समिति सभागार में पूर्व सैनिक कल्याण संघ की बैठक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। विशिष्ट अतिथि तहसील अध्यक्ष गोरधन सिंह फौजी, एडवोकेट जयप्रकाश पाराशर, सचिव करनैल सिंह फौजी व हवलदार शिवचरण मथुरिया थे। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने कर्नल राजेंद्र सिंह के समक्ष कस्बे में कैंटीन खोलने की मांग की। तहसील अध्यक्ष गोरधन सिंह ने कहा कि सैनिकों को जरूरी सामान लेने के लिए 40 किमी दूर भरतपुर, 60 से 70 किमी दूर हिंडौन व आगरा जाना पड़ता है।

इससे सैनिक काफी परेशान हैं। उन्होंने 15 अगस्त व 26 जनवरी के कार्यक्रमों में वीर नारियों को सरकारी खर्चे पर राज्य स्तर पर बुलाने की बात भी कही। इसके बाद पेंशन योजना व प्रकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। एडवोकेट जेपी पाराशर ने नई कानूनी प्रक्रिया व धाराओं से अवगत कराया। इस अवसर पर मंजू देवी, आशा देवी, गणपत सिंह, जल सिंह, ताराचंद, ओमप्रकाश, केदार प्रसाद, शीला देवी, कांता आदि उपस्थित थे।