Aapka Rajasthan

Bharatpur कुलदीप जघीना हत्याकांड मामले में 65 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर

 
Bharatpur कुलदीप जघीना हत्याकांड मामले में 65 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर 

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर कुलदीप जघीना हत्याकांड में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को मृतक कुलदीप जघीना के परिजन एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने हाथों में नारे लिखी पट्टिकाएं लेकर प्रदर्शन किया और कुलदीप हत्याकांड में शामिल शेष आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। ज्ञापन में कहा है कि कुलदीप हत्याकांड को 65 दिन बीच चुके हैं, लेकिन अभी तक नामजद आरोपी आदित्य, सतवीर, अरुण फौजी, शेरा पहलवान, सचिन एवं कृष्णा हथैनी फरार चल रहे हैं। इन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाए। साथ ही हत्याकांड में शामिल पुलिस कार्मिकों को भी बर्खास्त किया जाए। ज्ञापन में कहा है कि हाल ही में फरार आरोपी आदित्य को एक सफेद रंग की बिना नम्बर प्लेट की कार में देखा गया, जिसके शीशों पर ब्लैक फिल्म चढ़ी हुई है, आरोप है कि उसे रिंकू निवासी तीन थोक जघीना व अन्य हथियारबंद बदमाशों के साथ घूमते देखा गया है।

आशंका है कि वह हमारे साथ कोई भी दुर्घटना कर सकता है। ऐसे में उक्त कार की जांच कराई जाए और उसमें सवार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। ज्ञापन में यह भी कहा है कि कविश निवासी तीन थोक जघीना 27 अगस्त को दो अन्य युवकों के साथ सफेद रंग की स्कूटी पर सवार होकर हमारे घर के बाहर आकर वहां मौजूद परिजन से धमकाते हुए कहकर गया ‘मैं कल्लू कौ बेटा हूं, पंकज मेरौ भाई है। लिख लेओ तुम खूब। जैसा मेरे भाई ने कुलदीप के साथ किया है, मैं भी वही दोहराने वाला हूं’। ज्ञापन में इससे संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध होने की बात कही है। साथ ही कहा है कि इस संबंध में उद्योग नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

विधवा महिला के साथ सामूहिक बलात्कार

कामां एक विधवा महिला के साथ सात दिन तक कस्बे के कोसी रोड स्थित एक होटल के कमरे नामजद 6 जनों की ओर से सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला पीड़िता ने कामां थाने में दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार एक गांव निवासी विधवा महिला ने कामां थाने में मामला दर्ज कराया है कि उसके पति की मृत्यु होने पर वह अपने पिता के यहां बच्चों को पाल रही थी। तभी सीकरी थाने के गांव झातली निवासी आसू मेव व शादीवास निवासी इलियास ने मजदूरी का कार्य दिलाने का झांसा देकर कोसी रोड स्थित एक होटल में ले गए, जहां नामजद आरोपी शादीवास निवासी इलियास मेव, धर्मशाला निवासी अख्तर मेव, झातली निवासी आसू, जमशेद व गुलपाडा निवासी जैकम, रूजदार ने मिलकर सात दिन तक सामूहिक बलात्कार कर देह शोषण किया। और आरोपियों द्वारा पीड़िता को इस मामले को किसी को बताया गया तो उसके दोनों बच्चों को मारने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है