Bharatpur जिले के स्कूल में कौशल रथ की एसी खराब
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर के मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कौशल एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय द्वारा भेजे गए कौशल रथ में एसी नहीं चलने से कौशल, कौशल प्रशिक्षण व रोजगार परक जानकारी लेना विद्यार्थियों के लिए भारी परेशानी का सबब रहा। कौशल रथ में 16 कम्प्यूटर लगाए गए हैं जिन पर बच्चों को कम्प्यूटर की बेसिक शिक्षा दी जा रही है। लेकिन परेशानी यह है कि यह कौशल रथ एक एसी बस है। जो कि पूरी तरह से पैक है और ऊपर से बस का एसी बस से नहीं चल पा रहा है।
जब एसी को विद्यालय के विद्युत तंत्र से जोडा गया तो विद्यालय की एमसीबी खराब हो गई। विद्यालय की विद्युत सप्लाई पर भी इसका खासा फर्क पडा। ऐसे में पूरी तरह पैक बस में बच्चे पसीने से तरबतर बेहाल नजर आए। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह का कहना है कि इस संबंध में संबंधित विभाग को पहले ही दिन बता दिया गया था। लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकला। ऐसे में बच्चों को परेशानी उठानी पडी। फिलहाल मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में यह कौशल रथ 23 सितम्बर से 30 सितम्बर तक रहा। अब कौशल रथ 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलौठी में रहेगा।