जाट समुदाय ने भरी हुंकार, लोकसभा चुनाव में BJP को हराने का लिया संकल्प, शुरू किया 'ऑपरेशन गंगाजल' जानें
Apr 2, 2024, 13:13 IST
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में धौलपुर भरतपुर के जाट समुदाय के आरक्षण का मुद्दा बवाल खड़ा करता हुआ नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल की ओर से आरक्षण को लेकर आश्वासन देने के बाद भी अभी तक जाट आरक्षण को लेकर कारगर कदम नहीं उठाया गया है। इसके विरोध में जाट समाज ने बीजेपी को हराने के लिए ऑपरेशन गंगाजल अभियान शुरू कर रखा है। जो गांव-गांव में जाकर जाट समाज के लोगों को हाथ में गंगा जल रखकर बीजेपी को हराने की कसम दिला रहे हैं। इस दौरान आरक्षण समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने बताया कि यह अभियान जटमासी, पहलवान नगला, कांधोली सहित कई गांवों में पहुंचा। जहां जाट समाज के लोगों ने रैली निकाली। इसके बाद समाज के लोगों ने बीजेपी को चुनाव में हराने के लिए हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाई।