Aapka Rajasthan

Bharatpur शहर में आंगनबाड़ी केंद्रों में 10 जनवरी छुट्टिया घोषित

 
Bharatpur शहर में आंगनबाड़ी केंद्रों में 10 जनवरी छुट्टिया घोषित 

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, डीग जिले में बढ़ती सर्दी के बीच जिला प्रशासन आंगनबाड़ी केंद्रों पर 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं स्कूली बच्चों की 6 जनवरी तक छुट्टी है।

डीग में शनिवार को घना कोहरा छाया रहा। वाहन चालक हेडलाइट जलाकर वाहन चलाते नजर आए। सर्दी से लोगों के दिनभर के कामकाज प्रभावित हुए। लोग घरों में ही दुबके रहे। हालांकि कोहरे और सर्दी से फसलों को फायदा होगा।