Bharatpur में पिछली बार यात्रा से वंचित बुजुर्गों को भेजेंगे, नए आवेदन नहीं लिए

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल ने बताया कि इस लाॅटरी में चयनित मूल और प्रतीक्षा सूची वाले आवेदकों की सूची विभाग की वेबसाइट में जारी की जा रही है। संबंधित आवेदक इस सूची में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही कार्यालय में भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकेगा। पिछले दिनाें हुई देवस्थान विभाग की मीटिंग में यह भी तय हुआ है कि काठमांडू में यात्री का 15 से 20 घंटे का ही प्रवास है कि जिसमें यात्रा वरिष्ठ नागरिकों काे अत्यधिक थकान वाली है। ऐसे में यात्रियों काे कम से कम 36 घंटे यानी एक अतिरिक्त दिन का प्रवास काठमांडू दिए जाने का निर्णय लिया गया।
गुरुवार काे देवस्थान विभाग के मंदिरों में गुरु पुष्य नक्षत्र पर मंदिरों में धर्म ध्वजा फहराई गई। भरतपुर में 20 और धाैलपुर में 7 प्रत्यक्ष प्रभार और आत्मनिर्भर श्रेणी के मंदिरों में झंडा लगाया गया। सरकार भी त्योहारों पर कोई न कोई आयोजन कर खुद को आस्थावान जताने की कोशिशों में जुटी हुई है। देवस्थान विभाग ने अब गुरु-पुष्य संयोग पर सभी मंदिरों में पीली पताका फहराने का फैसला किया है। पीला रंग गुरु को समर्पित है और ओम शक्ति का प्रतीक है। प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना स्वरूप देवस्थान विभाग नई शुरुआत कर रहा है।