Aapka Rajasthan

Bharatpur राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में हिमांशु चौधरी ने जीता रजत पदक

 
Tonk जिले का मोहित मीना ने जूडो में स्वर्ण पदक जीता

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, किला स्थित कराटियंस जूडो एकेडमी के जूडो खिलाड़ी हिमांशु चौधरी ने नेशनल जूडो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। जिला जूडो संघ के सचिव व जूडो कोच ओंकार पंचोली ने बताया कि 4 से 7 जनवरी तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में चल रही सीनियर नेशनल जूडो प्रतियोगिता के 60 किलो भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करके भरतपुर के हिमांशु चौधरी ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इससे पहले हिमांशु चौधरी पंचकुला में आयोजित हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी भाग ले चुका है।

जिला जूडो संघ के अध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा कि ऐसा पहली बार है कि भरतपुर के किसी जूडो खिलाड़ी ने सीनियर नेशनल जूडो प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है। फाइनल से पहले हिमांशु चौधरी ने तेलंगाना छत्तीसगढ मध्यप्रदेश चंडीगढ महाराष्ट्र के खिलाड़ियों को हराया। अब हिमांशु चौधरी फरवरी में उत्तराखंड में होने वाले 38 वें राष्ट्रीय खेलों के जूडो खेल में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगा।

इससे पहले भरतपुर की शिवानी सिसोदिया भी गोवा में हुए 37 वें राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।हिमांशु चौधरी को सीनियर राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में मेडल जीतने पर जिला जूडो संघ के संरक्षक गिरधारी तिवारी, अतुल मित्तल सीए, अध्यक्ष गौरव सिंह, उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर गौड़, लाखन पहलवान, कुलदीप जघीना, दीपक तिवारी, सौरभ माथुर आदि पदाधिकारियों ने बधाई दी।