Bharatpur निजी शिक्षण संस्थान कुम्हेर के अध्यक्ष बने गजेंद्र सिंह
May 16, 2024, 21:00 IST

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, निजी शिक्षण संस्थान कुम्हेर की साधारण सभा की बैठक अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई। निजी शिक्षण संस्था कुम्हेर की आम बैठक में सर्वसम्मति से गजेन्द्र सिंह को निजी शिक्षण संस्था कुम्हेर का अध्यक्ष चुना गया।
आम बैठक में शिक्षण संस्थानों में आ रही समस्याओं को पटल पर रखकर समाधान का अवसर पैदा किया गया. इस मौके पर अशोक सिंह, जितेंद्र शर्मा, श्यामवीर सिंह, एसबी खान, सुभाष बरताई, दुलीचंद, योगेश कौशिक, मांगेलाल, समय सिंह, धर्म सिंह आदि मौजूद रहे।