Aapka Rajasthan

Bharatpur शहर में पांचवीं जिला योगासन खेल प्रतियोगिता संपन्न

 
Bharatpur शहर में पांचवीं जिला योगासन खेल प्रतियोगिता संपन्न

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन एवं रजवाड़ी योग सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में पांचवीं डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट चैम्पियनशिप का आयोजन टैक्नोलॉजी पार्क योगा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में हुआ।

कार्यक्रम के कोर्डिनेटर सचिव केशव सिंह ने बताया कि राजस्थान योगासान स्पोर्ट एसोसिएशन ने पूरे राज्य में जिलेवार योग प्रतियोगिता आयोजित की है।

जिसमें बालिका वर्ग 9 से 14 वर्ष सब जूनियर वर्ग में रंशिका व पुरूष वर्ग में गगन प्रताप सिंह व पुरूष वर्ग जूनियर 14 से 18 वर्ष में डब्बू व बालिका वर्ग में आयुशी वर्ग में 18 से अधिक आयु प्र्रांजल बालिका वर्ग में तथा सीनियर पुरूष वर्ग में गौरव प्रथम रहे। सीनियर पुरूष वर्ग में गोविंद परमार व महिला वर्ग में नेहा डागुर, सीनियर बी वर्ग में राजू राजा व सीनियर सी वर्ग में कपिल देव शर्मा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में 3 राउण्ड में योग प्रदर्शन रखा गया, जिसमें अनिवार्य और स्वैच्छिक वैकल्पिक जटिल आसनों का प्रदर्शन किया गया। इसके मुख्य अतिथि आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. इंदु शर्मा व अध्यक्षता टैक्नोलॉजी पार्क के निदेशक डॉ. आलोक शर्मा ने की व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा थे। कार्यक्रम में योग रेफरी उदयभान सिंह, मयंक शर्मा, मोना कुमारी, अभिनाश सोनी रहे।