Bharatpur सरकार के मानकों पर निर्मित उच्च गुणवत्ता वाली ब्रांडेड वस्तुएं ही खरीदें ग्राहक

अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार ने कहा कि अपने अधिकारों के प्रति उपभोक्ताओं को जागरूक होना होगा तभी हम अपने हक की लडाई लड सकेंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से भ्रामक विज्ञापनों के आधार पर भ्रमित न होने की सलाह देते हुए कहा कि वे उच्च गुणवत्ता एवं ब्रांडेड वस्तुऐं जो सरकार के मानकों के आधार पर निर्मित हो को ही क्रय करें इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न मानक संस्थानों की स्थापना की है।
संगोष्ठी में आरडी गर्ल्स कॉलेज के सह आचार्य सुनील गुप्ता ने पीएम कुसुम योजना, सोलर हैण्डपम्प, सोलर पाईप को बढावा देने, बीईएसएल के सीईओ आकाश सक्सेना ने परम्परागत ऊर्जा से होने वाले प्रदूषण, जल वायु परिवर्तन एवं कार्बन उत्सर्जन को कम करने हेतु सौर ऊर्जा एवं पवन ऊर्जा को बढाने के लिए दी जाने वाली अनुदान की जानकारी दी, एचपीसीएल के सैल्स ऑॅफिसर देवांश जिंदल ने पैट्रोल पम्प पर इलैक्ट्रिक चार्जर स्थापित होने से इलैक्ट्रिक वाहनों का उपयोग बढाने पर विचार व्यक्त किया, आईओसी के सहायक प्रबंधक सुधांशु जायसवाल ने वायोफ्यूल, सीएनजी, पीएनजी का उपयोग करने, एम एसजे कॉलेज के सह प्राचार्य अनिल नागर ने ग्रीन ऊर्जा को व्यावहारिक रूप से घर-घर तक पहुंचाने हेतु उपभोक्ताओं को जागरूक करने के संबंध में विचार व्यक्त किये।