Aapka Rajasthan

Bharatpur ब्रज यात्रा मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

 
Bharatpur ब्रज यात्रा मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, 11 दिन चलने वाले श्री जवाहर प्रदर्शनी ब्रज यात्रा मेले में गुरुवार रात सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन जीतू पाराशर और गणेश पाराशर के नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम में मयूर नृत्य ,दीपक की थालियां को हाथों पर रखकर नृत्य ,सुदामा नृत्य , श्री हनुमान जी नृत्य एवं हरियाणवी गानों पर नृत्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसको देखने के लिए हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष एकत्रित रहे। वहीं कार्यक्रमों में फेर बदल को लेकर शहर वीडिओं सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में नगर परिषद के खिलाफ रोष व्याप्त है।


लोगों का कहना है कि हर वर्ष लगने वाले श्री जवाहर प्रदर्शनी ब्रिज यात्रा मेले का अबकी बार रंग फीका है ना तो मेले में पूरी तरह से पुलिस बल तैनात है। वहीं मेले में आने वाले लोगों को वाहनों की वजह से परेशानी होती है ! पुलिस बल पर्याप्त मात्रा मै नहीं होने से मेले चौपाइयां वाहन एवं दोपहिया वाहन प्रवेश कर जाते हैं। जिसकी वजह से मेला देखने वाले लोगों को परेशानी होती है। वहीं आज रागिनी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

मौके पर मौजूद सुरेशशर्मा ,कृष्णा पंडित ,गणेश पाराशर ,जीतू पाराशर शाहिद अन्य लोग मौजूद रहे ।