Aapka Rajasthan

राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर पर्यावरण को समर्पित श्रद्धांजलि, बयाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया पौधरोपण और लगाए परिंडे

 
राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर पर्यावरण को समर्पित श्रद्धांजलि, बयाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया पौधरोपण और लगाए परिंडे

बयाना क्षेत्र के दमदमा गांव में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं व स्थानीय ग्रामीणों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए पौधे रोपे। साथ ही पक्षियों के लिए पेड़ों पर परिंडे भी रखे गए। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनोज पटेल ने किया। 

उन्होंने राजेश पायलट को किसानों व गरीबों का हितैषी बताया। पटेल ने कहा कि भरतपुर के सांसद के रूप में पायलट ने क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यकर्ताओं ने पौधों की नियमित देखभाल करने का संकल्प लिया। उन्होंने परिंडे में प्रतिदिन ताजा पानी भरने की जिम्मेदारी भी ली। 

कार्यक्रम में विजय सिंह, राजेंद्र सचिव, सत्यवीर कसाना, दिलीप कसाना, गीतम सिंह, विक्रम राघवेंद्र अड्डा, निर्भान, मेघसिंह सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता व स्थानीय लोग शामिल हुए। सभी ने राजेश पायलट के सिद्धांतों को आत्मसात करने का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में पायलट की नीतियों व विचारों को अपनाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।