Aapka Rajasthan

Bharatpur थानों की जटिल सीमाओं का होगा समाधान, मुख्यालय भेजा जाएगा प्रस्ताव

 
Bharatpur थानों की जटिल सीमाओं का होगा समाधान, मुख्यालय भेजा जाएगा प्रस्ताव
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर   शहर में कोतवाली एवं अटलबंध की उलझी हुई सीमाएं सुलझने का रास्ता साफ हुआ है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने इस पर मंथन शुरू करा दिया है। ताकि भविष्य में लोगों को परेशानी नहीं झेलनी पड़े और अपने थाना क्षेत्र के अच्छी तरह से वाकिफ हो सकें। इसको लेकर खबर प्रकाशित की तो एसपी ने इस ओर पहल करते हुए जल्द ही इसका निस्तारण करने की बात कही है।  एसपी ने कहा कि थाना क्षेत्रों का पुर्नसीमांकन कराने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। अब पंद्रह दिन में इस पर मशक्कत कराकर प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेज दिया जाएगा। इसके बाद थानों की सीमाओं का बंटवारा इस तरह किया जाएगा, जिससे लोगों को राहत मिल सके। एसपी कच्छावा ने कहा कि शहर में कोतवाली और अटलबंध थाना क्षेत्र का हिस्सा तरह से बंटा हुआ है कि संबंधित थाने की दूरी उससे कहीं ज्यादा है।

अब लोगों की सहूलियत के हिसाब से इस पर मशक्कत कर इसे दुरुस्त कराया जाएगा। खबर में बताया था कि आबादी बढऩे के साथ नए थाने खुले और उनकी सीमा बढ़ती चली गईं, लेकिन आज के दौर में देखें तो पुर्नसीमांकन महती जरूरत नजर आती है। वजह, भरतपुर शहर की बात करें तो यहां तीन थानों की सीमाएं उलझी हुई नजर आती हैं। खास बात यह है कि जहां थाने की बिल्डिंग बनी है, उसके सामने का हिस्सा दूसरे थाने की सीमा में है, जबकि दूसरे थाने के सामने दूसरे थाने की सीमा है। पुलिस को तो अपनी सीमाओं का बखूबी ज्ञान है, लेकिन आमजन को इससे मुश्किल झेलनी पड़ रही है।

शहर के लोग नजदीक के थाने में शिकायत करने पहुंचते हैं या किसी भी घटना की इत्तला देते हैं, लेकिन उन्हें बाद में पता चलता है कि वह थाना उनके क्षेत्र को कवर ही नहीं करता है। हाल ही में 28 अगस्त को व्यापारी के साथ हुई वारदात के समय व्यापारी शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें यहां से संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस मामले की जांच भी एसपी कच्छावा एएसपी संतोष शर्मा से करा रहे हैं। यह मामला मेरे संज्ञान में है। व्यापारियों के साथ अन्य लोगों ने भी मुझे इससे अवगत कराया है। इस पर कवायद शुरू कर दी है। पंद्रह दिन में प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय भेज दिया जाएगा। घटना वाले दिन थाने की मिली शिकायत की जांच भी एएसपी से कराई जा रही है।