Aapka Rajasthan

Bharatpur जल महलों में बिखरे रंग-बिरंगे फव्वारों ने लोगों के मन को किया प्रसन्न, खूब लीं सेल्फी

 
Bharatpur जल महलों में बिखरे रंग-बिरंगे फव्वारों ने लोगों के मन को किया प्रसन्न, खूब लीं सेल्फी 

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे डीग नगर परिषद की ओर से आयोजित हो रही श्री जवाहर प्रदर्शनी एवं ब्रजयात्रा मेले में शुक्रवार को विश्वप्रसिद्ध जल महलों में रंगीन फव्वारा का प्रदर्शन किया गया, जिसे देखने के लिए दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से आए दर्शकों ने इस रंगीन नजारे का आनंद उठाया। फव्वारों से निकलकर रंगीन जलधाराएं अठखेलिया करने लगी, वैसे ही लोगों ने गिर्राज महाराज का जयघोष लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस इंद्रधनुषी छटा को देखकर दर्शक खुश हो गए। कुछ लोग इस रंगीन छटा को अपने कैमरों में कैद करके ले गए अनेक युवाओं ने परिवार के साथ फव्वारों के बीच मोबाइल से सेल्फी लेते देख गए।

पानी में रंग मिला कर फव्वारों के जरिए छोड़ा गया, जिससे ये रंगीन फव्वारे बेहद खूबसूरत लग रहे थे। बृज यात्रा मेले के मौके पर हर वर्ष होता है रंगीन फव्वारों का आयोजन, सम्भगीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, डीग जिला कलैक्टर शरद मेहरा, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, उपखंड अधिकारी रवि गोयल नायव तहसीलदार पुष्कर सिंह एडिशनल एसपी गुमनाराम सीओ आशीष कुमार प्रजापत नगर परिषद कमिश्नर नरसी लाल मीणा गौरव जांगिड़, सहित प्रशासनिक अधिकारी व नगर परिषद प्रशासन और हजारों की संख्या में स्थानीय और परदेशी नागरिक रंगीन फव्वारों का लुत्फ उठा रहे हैं। इस को देखने के लिए हजारों की संख्या में देसी विदेशी पर्यटक आते हैं और सभी लुफ्त उठाते हैंl इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा l

कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

नगर परिषद की ओर से आयोजित हो रहे श्री जवाहर प्रदर्शनी बृज यात्रा मेले के अंतर्गत शुक्रवार को नेहरू पार्क में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन कवि डॉ हरिओम पंवार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कवि सुरेश अलबेला, जानी वैरागी,कविता तिवारी,मारुति नंदन, सुरेंद्र सार्थक,प्रवीण पंडित ने अपनी कविताएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में कवियों ने देश भक्ति से ओत-प्रोत कविताएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन कवि शैलेष ने किया।