Aapka Rajasthan

Bharatpur में मैडम से गुटखा खाने की शिकायत करना पड़ा महंगा, 7वीं के छात्र ने किया ब्लेड से हमला

 
Bharatpur में मैडम से गुटखा खाने की शिकायत करना पड़ा महंगा, 7वीं के छात्र ने किया ब्लेड से हमला        

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में डीग जिले के एक छात्र को अपनी ही क्लास के छात्र की गुटखा खाने की मैडम से शिकायत करना महंगा पड़ गया. मामला डीग के कामां कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है. जहां एक छात्र ने अपने ही साथी की मैडम से गुटखा खाने की शिकायत कर दी थी. इसके बाद जब छुट्टी हुई तो विद्यालय के गेट के बाहर शिकायतकर्ता छात्र पर दूसरे छात्र ने ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे वह लहुलूहान हो गया. इसके बाद आरोपी छात्र उसे घायल अवस्था में ही छोड़कर भाग गया. 

सातवीं में पढ़ते थे दोनों छात्र 

घटना के बाद राहगीरों ने मानवता दिखाते हुए घायल छात्र को कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज किया गया और परिजनों के पहुंचने के बाद छात्र को परिजनों के हवाले कर दिया गया. गोपीनाथ विद्यालय के प्रधानाचार्य हरेन्द्र सिंह ने बताया कि कामां थाने के गांव अंगरावली निवासी फैजल पुत्र मुवीन मेव कक्षा सातवीं पड़ता है. फैजल ने शुक्रवार को अपने साथ और अपने ही गांव में रहने वाले आरिस की गुटखा खाने की शिकायत क्लास टीचर रजनी से कर दी. जिससे आरिस गुस्सा हो गया. 

नाई की दुकान से उठाई थी ब्लेड 

प्रधानाचार्य ने आगे बताया कि सांय को छुटटी होने के बाद जैसे ही सभी छात्र अपने-अपने गावों और घरों को जाने लगे. तभी गुटखा खाने वाले छात्र आरिस ने विद्यालय के सामने मौजूद एक नाई की दुकान से ब्लैड ली और शिकायतकर्ता छात्र फैजल मेव पर हमला कर दिया. इस हमले में फैजल लहुलूहान हो गया. घायल को कामां अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे छुटटी दे दी। वहीं किसी भी पक्ष ने पुलिस में कोई मामला नहीं दर्ज कराया, दोनों पक्ष में राजीनामा हो गया है.