Aapka Rajasthan

निवेश करो, करोड़पति बनो का झांसा देकर राजस्थान में CISF जवान से ठगे लाखों रूपए, जानिए क्या है ठगी का ये पूरा मामला ?

 
निवेश करो, करोड़पति बनो का झांसा देकर राजस्थान में CISF जवान से ठगे लाखों रूपए, जानिए क्या है ठगी का ये पूरा मामला ?

ऑनलाइन ट्रेडिंग और शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का झांसा देकर गुनसारा गांव निवासी और धनबाद में तैनात सीआईएसएफ जवान हरिओम के साथ करीब 14 लाख 40 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि उसका आईसीआईसीआई बैंक में खाता है। उसे 3 नवंबर 2024 को व्हाट्सएप ग्रुप एच 89-यश ग्रुप फेज-7 में जोड़ा गया था। ग्रुप में शामिल तीन मुख्य लोग नियति खंडेलवाल, असिस्टेंट मैनेजर, अभिनव चौहान, डायरेक्टर और सुरेश पाल, अकाउंट मैनेजर निवेश का प्रचार करते रहे। 

अलग-अलग स्कीम के जरिए निवेश करवाते रहे। शेयरों पर भारी छूट दिखाकर भरोसा बढ़ाया। धीरे-धीरे कुल 14.40 लाख रुपये जमा करवाए गए। बताया गया कि इस रकम पर 11.30 लाख का मुनाफा हुआ है, लेकिन 24 जनवरी को आए एक आईपीओ में 57 लाख के शेयर जबरन आवंटित करवा लिए गए। हरिओम ने शुरुआत में साफ मना कर दिया था कि वह 10 लाख तक ही निवेश कर सकता है। इसके बावजूद आरोपी उसे धमकाने लगा कि अगर उसने बाकी 31.96 लाख नहीं चुकाए तो वह उसका सिविल स्कोर खराब कर देगा और रकम ब्याज सहित वसूल कर लेगा। पीड़ित हरिओम ने पुलिस को बताया कि 5 जनवरी से 22 जनवरी 2025 के बीच कई किस्तों में कुल 14.40 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए। 

यह रकम आईसीआईसीआई बैंक से निकालकर अलग-अलग खातों में जमा की गई। जिन खातों में पैसे भेजे गए, उनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बंधन बैंक, आईडीबीआई बैंक समेत अन्य बैंक शामिल हैं। इन सभी ट्रांजेक्शन में कभी एक हजार तो कभी 8 लाख तक की रकम भेजी गई। सबसे बड़ी रकम 21 जनवरी को 8 लाख के रूप में आईडीबीआई बैंक में ट्रांसफर की गई।