Aapka Rajasthan

Bharatpur खेत में फसल खराब करने वाले मवेशियों को ट्रक में भरकर छोड़ा

 
Bharatpur खेत में फसल खराब करने वाले मवेशियों को ट्रक में भरकर छोड़ा 

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, डीग जिले के सदर थाना क्षेत्र में बेसहारा गोवंश को छोड़ने को लेकर ग्रामीणों में विवाद हो गया. किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि एक पशु तस्कर मवेशियों को ले जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और 21 गायों को गौशाला भेज दिया.

दरअसल, गायें इन दिनों किसानों की फसलें बर्बाद कर रही हैं. इसलिए बदनगढ़ गांव के लोग फसल बर्बाद कर रही गायों को ट्रक में इकट्ठा कर सिनसिनी गांव में छोड़ने जा रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी कि एक पशु तस्कर ट्रक में मवेशियों को ले जा रहा है. सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली.

सीओ आशीष प्रजापत ने बताया कि मामला बेसहारा गोवंश छोड़ने का निकला तो ट्रक में मौजूद 21 गोवंश को रात में ही गौशाला भेज दिया गया। जो व्यक्ति मवेशियों को छुड़वाने आया था। वह सिनसिनी गांव का रहने वाला है. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। गौ तस्करी का कोई मामला सामने नहीं आया है.