Bharatpur बिना टैक्स, बीमा और फिटनेस के यूपी जा रही 60 यात्रियों से भरी बस पकड़ी गई
जांच में पता चला कि बस की फिटनेस 30 जून, 2023 को ही समाप्त हो चुकी है टैक्स भी एक साल से अधिक समय से बकाया चल रहा है। इसके अलावा बीमा भी 16 मार्च, 2022 को ही समाप्त हो चुका था। साथ ही पीयूसी की वैधता 8 मई, 2023 तक ही थी। इस पर तत्काल सवारियों को उतारा गया और बस को सीज करने की कार्रवाई की गई। सूचना मिलने पर बस का स्वामी भी मौके पर पहुंच गया।
350 बच्चों ने मतदान को लेकर बनाई मानव शृंखला
नगर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अनार देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के साढे तीन छात्र,छात्राओं ने मानव श्रंखला बनाकर मतदान का आहवान किया है। इस मौके पर कक्षा 6 से 11 वीं में अध्यनरत दो सौ छात्र व डेढ़ सौ छात्राओं ने विद्यालय खेल मैदान पर कतारबद्व पंक्तियों में बैठक 25 नवंबर वोट की आकृति बनाई। इसके बाद कस्बे के मुख्य बाजार, इंद्रिरा सर्किल व सीकर रोड स्थित एसडीएम कार्यालय से होकर मानव श्रंखला रैली निकालकर आमजन से विधानसभा चुनाव को लेकर निष्पक्षता के साथ भयमुक्त होकर मतदान का आह्वान किया।