Aapka Rajasthan

भरतपुर के साइबर ठग के ठिकाने पर चला बुलडोजर, वीडियो में देखें पूरी खबर

राजस्थान में हार्डकोर क्रिमिनल्स और गैंगस्टर्स के बाद अब साइबर ठग के ठिकानों पर बुलडोजर चलाया गया है। भरतपुर के सीकरी थाना इलाके में बनेनी ढोकला गांव में मंगलवार को पुलिस ने प्रशासन की मदद से यह कार्रवाई की..........
 
u

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! राजस्थान में हार्डकोर क्रिमिनल्स और गैंगस्टर्स के बाद अब साइबर ठग के ठिकानों पर बुलडोजर चलाया गया है। भरतपुर के सीकरी थाना इलाके में बनेनी ढोकला गांव में मंगलवार को पुलिस ने प्रशासन की मदद से यह कार्रवाई की। साइबर ठग ने सरकारी जमीन पर 4 दुकानें बना रखी थीं, जिन्हें बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। आईजी राहुल प्रकाश ने कार्रवाई का एक वीडियो जारी किया है। इसी ऑपरेशन के तहत 8 मई को पुलिस ने साइबर ठगी की गैंग के 13 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस गैंग का सरगना साद मोहम्मद बनेनी ढोकला गांव का रहने वाला है। जांच में सामने आया कि साद ने साइबर ठगी के पैसे से सरकारी जमीन पर दुकानों का निर्माण करवाया है।

 

दुकान बनाने के लिए ठगी के पैसे का इस्तेमाल किया गया

सीओ आशीष प्रजापत ने कहा- साइबर ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए डिग पुलिस 'ऑपरेशन एंटी वायरस' चला रही है. इस ऑपरेशन के तहत 8 मई को पुलिस ने साइबर फ्रॉड गिरोह के 13 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस गिरोह का सरगना साद मोहम्मद बनेनी ढोकला गांव का रहने वाला है. जांच में पता चला कि साद ने साइबर ठगी के पैसे से सरकारी जमीन पर दुकानें बनाई हैं. आज पुलिस जेसीबी लेकर बनेनी ढोकला गांव पहुंची और सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाते हुए 4 दुकानें तोड़ दीं. कार्रवाई के दौरान सीकरी थाना, नगर थाना, जालूकी थाना, जनूथर थाना रेंज स्पेशल टीम, भरतपुर पुलिस लाइन और आरएसी के जवान मौके पर तैनात रहे.

3 महीने में 500 साइबर ठग गिरफ्तार

क्षेत्र में साइबर ठगों के खिलाफ ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत 3 महीने में करीब 500 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके जरिए करोड़ों रुपये के लेनदेन की बात सामने आई है। साइबर ठग खेतों में बैठकर फर्जी सिम के जरिए ठगी को अंजाम देते हैं. कई बार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है, जिसमें थानेदार समेत कई जवान घायल हो चुके हैं.