Aapka Rajasthan

8 साल बाद जेल से छूटे विधायक शोभारानी कुशवाहा के पति बीएल कुशवाहा, भरतपुर से धौलपुर तक जगह-जगह हुआ स्वागत

 
8 साल बाद जेल से छूटे विधायक शोभारानी कुशवाहा के पति बीएल कुशवाहा, भरतपुर से धौलपुर तक जगह-जगह हुआ स्वागत

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर की सेवर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे विधायक शोभारानी कुशवाहा के पति बीएल कुशवाहा 8 साल बाद जेल से छूट गए हैं. सुप्रीम कोर्ट द्वारा मार्च 2024 में उनकी जमानत अर्जी को स्वीकार किया था. लेकिन चिटफंड के कुछ मामले विचाराधीन होने की वजह से जेल से छूट कर नहीं आ सके थे. बीएल कुशवाहा के जेल से बाहर आने के बाद उनके समर्थक एवं कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. उनकी पत्नी विधायक शोभा रानी कुशवाहा भरतपुर उनको लेने पहुंची थी. सैकड़ों की तादाद में गाड़ियों के काफिले के साथ बीएल कुशवाहा धौलपुर पहुंचे हैं. उनके समर्थक और कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह स्वागत भी किया है.

नरेश कुशवाहा हत्याकांड में 2016 से जेल में थे बीएल कुशवाहा

वर्ष 2012 में हुए नरेश कुशवाहा हत्याकांड के मामले में हत्या षड्यंत्र का आरोपी मानते हुए वर्ष 2016 में पूर्व विधायक बनवारी लाल कुशवाहा को धौलपुर एडीजे कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. बीएल कुशवाहा भरतपुर की सेवर जेल में सजा काट रहे थे. आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व विधायक बनवारी लाल कुशवाहा को मार्च 2024 में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी. 

मार्च 2024 में सुप्रीम कोर्ट से मिली थी जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व विधायक जमानत दे दी थी. पूर्व विधायक पर दूसरे प्रदेशों में दर्ज चिटफंड के मामलों के बाद उन्होंने जमानत नहीं ली थी. पूर्व विधायक पर दर्ज सभी मामलों की कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद शुक्रवार को उन्हें सेवर जेल से रिहा कर दिया गया हैं.पूर्व विधायक के जेल से रिहा होने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक भरतपुर की सेवर जेल पहुंच गए. फिर उनका भरतपुर से लेकर धौलपुर तक जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया. 

2013 में बसपा के टिकट पर विधायक बने थे बीएल कुशवाहा

उल्लेखनीय है कि बीएल कुशवाहा ने वर्ष 2013 में राजनीति में कदम रखा था. वर्ष 2013 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के सिंबल से धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चुने गए थे. लेकिन नरेश हत्याकांड मामले में बीएल कुशवाह को वर्ष 2016 में कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुना दी.

पत्नी शोभारानी तीन बार बन चुकी विधायक

इसके बाद बीएल कुशवाहा की पत्नी शोभारानी कुशवाहा ने राजनीति का मोर्चा संभाल लिया. वर्ष 2017 में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी से शोभारानी कुशवाहा विधायक चुनी गई. इसके बाद शोभारानी कुशवाहा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. वर्ष 2019 एवं 23 के बीच चुनाव में शोभारानी कुशवाहा विधायक चुनी गई है.