Bharatpur अब संस्था प्रधानों पर 1375 बालिकाओं के पंजीयन की जिम्मेदारी होगी

जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि संबंधित ब्लाक के सीबीईओ से इस आशय का सर्टिफिकेट लिया जाए की गार्गी पुरस्कार के लिए पात्र कोई भी छात्रा ऑनलाइन आवेदन से वंचित नहीं है। दरअसल, परीक्षा- 2022 में कक्षा 10वीं में 75% या इससे अधिक अंक लाने वाली वे 2575 छात्राएं जो वर्तमान में 12वीं कक्षा में पढ़ रही उन्हें गार्गी पुरस्कार की द्वितीय किस्त तीन हजार रुपए दी जानी है। पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दो बार बढ़ाई जाने के बाद भी अब तक सिर्फ 1200 छात्राओं ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया है। शेष रही 1375 छात्राएं 30 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करवाएं इसके लिए संस्था प्रधान और संबंधित सीबीईओ को पाबंद किया गया है। राज्य में गार्गी पुरस्कार की द्वितीय किस्त पाने के लिए 63275 बालिकाएं पात्र हैं। डेढ़ माह में सिर्फ 29530 यानी 47 फीसदी पात्र छात्राओं ने ही अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। आश्चर्य की बात यह है कि राज्य में सबसे अधिक पात्र छात्राएं 9792 जयपुर जिले की हैं। लेकिन इनमें से अब तक केवल 3763 यानी 38 फीसदी छात्राओं ने ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं सबसे कम पात्र बालिकाओं की संख्या जैसलमेर जिले में 293 है। यहां अब तक मात्र 131 छात्राओं ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया है।