Aapka Rajasthan

Bharatpur थोक कपड़ा व्यापारी का दल धार्मिक यात्रा पर रवाना

 
Bharatpur थोक कपड़ा व्यापारी का दल धार्मिक यात्रा पर रवाना

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, थोक वस्त्र व्यवसायी संस्थान के सदस्यों का दल धार्मिक भ्रमण के लिए रवाना हुआ। संरक्षक मोहन मित्तल के नेतृत्व में बड़ा बाजार से बस द्वारा रात्रि को रवाना हुए जिसका कृष्णा धाकड़ सपत्नीक एवं अन्य सुभम मित्तल ने स्वागत कर बस को रवाना किया।

यात्रा संयोजक वीरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि हम सभी परिवार सहित अयोध्या, वाराणसी आदि धार्मिक स्थल भ्रमण करेंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश सिंघल, सचिव वेदप्रकाश मित्तल, राजेन्द्र खंडेलवाल, विपिन अग्रवाल, सनी खंडेलवाल, अमित अग्रवाल, टोनी बिंदल आदि महिलाएं व बच्चे साथ में रवाना हुए।