Bharatpur विश्व हिन्दू परिषद ने मनाया दिवाली मिलन समारोह
Oct 30, 2024, 13:00 IST
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग का दीपावली मिलन समारोह आदर्श विद्या मंदिर में संस्कारशाला समिति के अध्यक्ष अमर चंद मित्तल की अध्यक्षता एवं लघु उद्योग भारती के कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विहिप के प्रांत सेवा प्रमुख नरेश खंडेलवाल ने बताया कि सेवा विभाग द्वारा शहर की पिछड़ी बस्तियों में 16 संस्कार शाला चलाई जा रही हैं। जिनमें 400 बच्चे अध्ययनरत हैं। सेवा विभाग के हिन्दू गौरव महाराजा सूरजमल कौशल विकास केन्द्र पर महिलाओं के लिए निशुल्क कम्प्यूटर एवं सिलाई प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है, जिसमें 35 महिलाओं को सिलाई एवं 22 महिलाओं को कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। समारोह में संस्कारशाला के बच्चों के लिए आचार्यों को मिठाई दी।