Aapka Rajasthan

Bharatpur विहिप संस्कार विद्यालयों में लगाएगी मेहंदी व नृत्य प्रशिक्षण शिविर

 
Bharatpur विहिप संस्कार विद्यालयों में लगाएगी मेहंदी व नृत्य प्रशिक्षण शिविर 

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, विश्व हिन्दू सेवा विभाग द्वारा शहर की पिछड़ी बस्तियों में संचालित संस्कारशाला के शिक्षकों का मासिक कौशल वर्ग स्थानीय मथुरा प्रसाद पोद्दार आदर्श विद्या मंदिर में विहिप के विभाग मंत्री सिद्धार्थ फौजदार के मुख्य आतिथ्य एवं जिला सेवा प्रमुख राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। प्रांत सेवा प्रमुख नरेश खंडेलवाल ने बताया कि बैठक में मई माह की प्रगति की समीक्षा की गई तथा चालू माह में संस्कार शालाओं के माध्यम से बच्चों के लिए मेहंदी एवं नृत्य प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया।

संस्कार शालाओं के कुशल संचालन के लिए समिति का गठन किया गया, जिसमें संरक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा, अध्यक्ष अमरचंद मित्तल, संयोजिका कुसुम रावत एवं सह संयोजिका शीला खंडेलवाल होंगी। बैठक में नगर सेवा प्रमुख लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, सह सेवा प्रमुख सागर चतुर्वेदी, आचार्य पुष्पा, ज्योति, निधि, विनीता, ममता, शिवानी आदि उपस्थित थे।