Aapka Rajasthan

Bharatpur 15 दिन पहले चोरों ने बोरवेल की काटी केबल, अभी तक FIR दर्ज नहीं

 
Bharatpur 15 दिन पहले चोरों ने बोरवेल की काटी केबल, अभी तक FIR दर्ज नहीं

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर कस्बे के सरकारी अस्पताल (सीएचसी) में पेयजल सप्लाई के लिए लगे डीप बोरवेल की केबिलएक बार फिर चोरी हो गई है। इससे अस्पताल में पानी का संकट होगया है। पानी की कमी को देखतेहुए अस्पताल प्रशासन की ओर से पिछले 15 दिनों से रोजाना टैंकर मंगवाकर काम चलाया जा रहा है।लेकिन अस्पताल के विस्तार कोदेखते हुए एक टैंकर पानी नाकाफीसाबित हो रहा है। शाम होते-होतेटैंकर का पानी खत्म हो जाता है।इसके बाद मरीजों की परेशानियांबढ़नी शुरू हो जाती हैं। लोगों नेअस्पताल में पानी की सप्लाईसुचारु कराए जाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार सरकारीअस्पताल में पेयजल सप्लाई केलिए करीब 300 मीटर दूर बागड़फील्ड में डीप बोरवेल लगा हुआहै। जहां से अंडरग्राउंड पाइपडालकर अस्पताल के लिए पानीकी सप्लाई की जाती है। लेकिनकरीब 15 दिन पहले चोर बोरवेलसे अस्पताल तक लगी इलेक्ट्रिककेबिल को काटकर चोरी कर लेगए। इससे अस्पताल में पानी कासंकट खड़ा हो गया है। चोरी गईकेबिल की कीमत करीब 15 हजाररुपए बताई गई है। गंभीर बात यह हैकि इस तरह केबिल चोरी होने कीघटना पहली बार नहीं बल्कि चौथीबार हुई है। मजे की बात यह है किचारों बार ही अस्पताल प्रशासन नेघटनाओं को लेकर एफआईआरतक दर्ज नहीं कराई है।

बार-बारकेबिल चोरी की घटनाओं को देखतेहुए गत दिनों ब्लॉक सीएमएचओडॉक्टर धर्मेंद्र चौधरी ने सांसद रंजीताकोली को पत्र देकर सांसद निधि सेअस्पताल परिसर में ही बोरवेल कराएजाने का आग्रह किया है। इस संबंधमें सीएचसी इंचार्ज डॉ. जोगेंद्र सिंहगुर्जर का कहना है कि असामाजिकतत्व बार-बार बोरवेल की केबिल कोकाटकर चोरी कर ले जाते हैं। घटनाको लेकर एफआईआर दर्ज कराईजाएगी। वहीं अस्पताल परिसर में हीबोरवेल लगाने के लिएजनप्रतिनिधियों से संपर्क कर उनकेकोष से राशि आवंटित करने काआग्रह किया गया है।