Bharatpur उपखण्ड अधिकारी ने किया अस्पताल व कार्यालयों का निरीक्षण
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, एसडीएम दीपक मित्तल ने मंगलवार दोपहर बयाना सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने अस्पताल के सामान्य वार्डों, मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र, एसएनसीयू इकाई, ऑक्सीजन प्लांट, ओपीडी, दवा वितरण केंद्रों पर जाकर अस्पताल में मरीजों के चिकित्सा सेवाओं के बारे में जानकारी ली। एसडीएम में मरीजों से बातचीत कर अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान टॉयलेट्स और वार्डों में गंदगी पसरी देख एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। एसडीएम ने मौके पर मौजूद बीसीएमओ डॉ. धर्मेंद्र चौधरी को अस्पताल परिसर की साफ सफाई व्यवस्था को माकूल बनाकर पालना रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एसडीएम ने डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को समय पर अस्पताल आने, निर्धारित ड्रेस कोड में रहने, मौसमी बीमारियों के प्रकोप को देखते हुए दवाओं का पर्याप्त स्टाक रखने, अस्पताल परिसर में बेतरतीब तरीके से खड़े रहने वाले वाहनों को सही तरीके से पर कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एसडीएम कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि इसके बाद एसडीएम ने 2 अक्टूबर को मनाए जाने वाले स्वच्छता महोत्सव के मद्देनजर पंचायत समिति, पीएचईडी, डिस्कॉम आदि कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एईएन डिस्कॉम कार्यालय में बदहाल सफाई व्यवस्था पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए एईएन को तत्काल साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।