Aapka Rajasthan

Bharatpur एसडीएम ने अस्पतालों का निरीक्षण किया, गंदगी मिलने पर हुए नाराज

 
Bharatpur एसडीएम ने अस्पतालों का निरीक्षण किया, गंदगी मिलने पर हुए नाराज

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, एसडीएम अमीलाल यादव ने शनिवार को बयाना ब्लॉक के सिंघाड़ा और ब्रह्मबाद गांवों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। पूर्व सूचना के बावजूद ब्रह्मबाद सीएचसी में अनियमितताओं का आलम मिला। इस पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। गौरतलब है कि राज्य के सरकारी अस्पतालों की स्थिति सुधारने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर प्रशासन के अधिकारी शनिवार और रविवार 2 दिन तक अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे।

एसडीएम कार्यालय के निजी सहायक लवेश अग्रवाल ने बताया कि एसडीएम अमीलाल यादव ने ब्रह्मबाद पीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अस्पताल में गंदगी बिखरी मिली। इसके साथ ही बैडों पर बेडशीटस धुली हुई नहीं मिली। वहीं पर्दे भी लगे हुए नहीं मिले। इसके साथ ही डिस्पोजल सेट भी नहीं मिले। इस पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए अव्यवस्थाओं को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

इसी तरह सिंघाड़ा पीएचसी में वाश-बेसिन गन्दे मिले और बिल्डिंग के दीवारें जगह- जगह से क्षतिग्रस्त मिलीं। इसके अलावा एसडीएम ने निःशुल्क जांचों, दवाइयों के स्टॉक, वेस्ट डिस्पोजल, स्ट्रेचर-व्हील चेयर, वाहन पार्किंग आदि के संबंध में जानकारी ली। एसडीएम ने बताया कि अस्पतालों के निरीक्षण संबंधी रिपोर्ट निर्धारित प्रोफार्मा में जिला कलेक्टर को भेजी जाएगी। रविवार को भी अस्पतालों के निरीक्षण का कार्यक्रम रहेगा।