Aapka Rajasthan

Bharatpur आरडी गर्ल्स कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट एवं करियर काउंसलिंग सेल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

 
Bharatpur आरडी गर्ल्स कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट एवं करियर काउंसलिंग सेल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर आयुक्तालय कॅालेज शिक्षा राजस्थान जयपुर नवाचार एवं युवा कौशल/प्लेसमेंट के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2023-24 के अनुपालना में प्रदेश के प्रमुख राजकीय महाविद्यालयों में कैंपस प्लेसमेंट फेसिलिटी इन गवर्नमेंट कॉलेज स्कीम लागू की गई है। इस योजना के प्रारंभ होने से राजकीय महाविद्यालयों के सभी स्टूडेंट्स लाभान्वित होंगे। योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी योग्यता, विशेषज्ञता, रूचि और कौशल के आधार पर रोजगार के विभिन्न अवसर उपलब्ध करवाना है। इस योजना के तहत महाविद्यालय में कैम्पस प्लेसमेंट फेयर का आयोजन होगा। जिसमें विभिन्न कम्पनियां भाग लेंगी व वे योग्यता व रूचि एवं कौशल के आधार पर विद्यार्थियों को रोजगार देंगी।

आईटीआई में सोलर टेक्निशियन, रिमोट व ड्रोन पायलट में आवेदन कल तक

भरतपुर राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भरतपुर में सत्र 2023-24 से एससीवीटी योजना के अंतर्गत प्रारंभ होने वाले कोपा व्यवसाय तथा विभिन्न व्यवसाय में रिक्त रहे सीटों पर एवं एससीवीटी योजना के ​अंतर्गत इस सत्र से प्रारंभ होने वाले सोलर टेक्निशियन,रिमोट पायलट, एयर क्राफ्ट व ड्रोन पायलट में में प्रवेश के लिए आवेदन प्रारंभ है।इच्छुक अभ्य​र्थी 21 सितंबर रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं तथा 22 ​िसतंबर शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र का प्रिंट के साथ योग्यता संबंधी दस्तावेजों की फोटो प्रति राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भरतपुर में जमा करा सकते हैं।

एबीवीपी ने बृज विवि मेंनियमित कक्षाएं लगानेको ज्ञापन दिया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केकार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बृजविश्वविद्यालय में नियमित कक्षाएंलगाने के लिए उप कुलसचिव डॉ.अरूण कुमार पांडेय को ज्ञापन दिया।एबीवीपी के विभाग संयोजक नितेशचौधरी हंतरा ने आरोप लगाया किविवि में राज्यपाल कार्यक्रम के बादनियमित ​क्लास नहीं लगाई जा रही है।उन्होंने कुलपति द्वारा नियुक्त किए गएनए शिक्षकों को विवि में न​हीं होने काआरोप लगाया है। जिसके कारणस्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।