Aapka Rajasthan

Bharatpur पंजाब नेशनल बैंक की शाखा खानुआ में नए भवन में स्थानांतरित

 
Bharatpur पंजाब नेशनल बैंक की शाखा खानुआ में नए भवन में स्थानांतरित

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, क्षेत्र की ग्राम पंचायतखानुआ में स्थित पंजाब नेशनलबैंक पुराने जर्जर भवन से अबनए भवन में शिफ्ट हो गई है। इसअवसर पर पंजाब नेशनल बैंक केभरतपुर मंडल अध्यक्ष प्रमोदकुमार ने फीता काटकर शुभारंभकिया। खानुआ पंजाब नेशनलबैंक शाखा प्रबंधक मुकेश कुमारछौंकर ने बताया कि पुरानी शाखापरिसर काफी क्षतिग्रस्त हो गई थी।इस कारण हादसे का डर बनाहुआ था।

इसके कारण अबपंजाब नेशनल बैंक की शाखापुराने भवन से हटाकर एन एच123 पर स्थित नए भवन मेंशिफ्ट हुई है। इस दौरान उद्घाटनके बाद किसान संगोष्ठी काआयोजन किया गया। इस किसानसंगोष्ठी में मंडल अध्यक्ष प्रमोदकुमार ने अटल पेंशन योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजनाजैसी अन्य महत्वपूर्ण योजनाओंके बारे में किसानों को बताया। इसमौक़े पर ग्राम पंचायत सरपंचसोनम शैली कुशवाह,सुशीलकुमार दुबे, मोहनसिंहसरपंच,महेंद्र सरपंच आदि लोगउपस्थित रहे।