Aapka Rajasthan

Bharatpur पुलिस ने नागल क्रशर जोन में वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई

 
Bharatpur पुलिस ने नागल क्रशर जोन में वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, डीग जिले के पहाड़ी थाना इलाके के नागल क्रेशर जोन में पुलिस की टीम और परिवहन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान 6 डंपर और 2 बाइक जब्त की गई। कार्रवाई के दौरान खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। परिवहन विभाग ने देर रात खनन के काम के उपयोग में लिए जा रहे वाहनों को चेक किया।

पुलिस और परिवहन विभाग को सूचना मिली थी कि नागल क्रेशर जोन में खनन के उपयोग में लिए जा रहे वाहन चोरी के हैं। जिसके बाद परिवहन विभाग की टीम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। खनन कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। परिवहन विभाग ने मौके पर ही सभी वाहनों को चेक किया। 6 डंपर और 2 बाइक भी जब्त की गई। परिवहन विभाग को अंदेशा है कि जब्त किए गए वाहन चोरी के हो सकते हैं।

नागल क्रेशर जोन से वाहनों को जब्त कर पहाड़ी थाने नहीं लाया गया है। सभी वाहनों को नागल क्रेशर जोन में ही रखा गया है। एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है। जब्त हुए वाहनों का उपयोग पत्थर सप्लाई के लिए किया जा रहा था।