Bharatpur पुलिस नाकेबंदी के दौरान फरार गोतस्कर पुलिस गिरफ्त में
Apr 2, 2024, 23:52 IST

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, पुलिस ने चार साल से फरार चल रहे 5 हजारके इनामी गोतस्कर को गिरफ्तार किया है। एएसआईनवल किशोर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जीराहेड़ानिवासी असरद पुत्र कासम है।उन्होंने बताया कि 11 नवंबर2020 को गुलपाड़ा जट्टबास रोड़पर तीन आयशर गाड़ियों मेंगोवंश भरकर हरियाणा की ओरजा रहे गौतस्करों ने पुलिसनाकेबंदी तोड़ दी।
इसके बाद पुलिस ने पीछा कर एकगोतस्कर को पकड़कर तीनों गाड़ियों में भरे 15 गोवंशको जब्त किया था और इन गाड़ियों में पुलिस कोअवैध शराब भी मिली थी। इसके बाद तत्कालीनएसएचओ सुनील कुमार ने गौतस्करों के खिलाफमामला दर्ज कराया था। अब इस गोतस्कर अरशद परडीग एसपी ने 5 हजार का ईमान घोषित किया था।जिसे पुलिस ने जुरहरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।