Aapka Rajasthan

Bharatpur धोखाधड़ी का पैसा बोलेरो में ले जाते 2 लोगो को पुलिस ने पकड़ा

 
Bharatpur धोखाधड़ी का पैसा बोलेरो में ले जाते 2 लोगो को पुलिस ने पकड़ा 

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, डीग जिले की कामां थाना पुलिस ने 2 ठगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 9 लाख रुपए, बोलेरो गाड़ी, 4 चेक सहित मोबाइल भी मिले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ऑनलाइन ठगी के पैसे निकालकर ला रहे थे। वह पैसे उन्होंने कई ATM और स्वाइप मशीन से निकाले थे।

ASI जयसिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी। दो साइबर ठग एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर जुरहरा से कामां की तरफ आ रहे हैं। इनके पास ऑनलाइन ठगी के पैसे भी है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस और डीएसटी टीम ने जुरहरा रोड स्थित कलावटा गांव के पास नाकाबंदी कर दी। जैसे ही बोलेरो नाकाबंदी पर पहुंची तो पुलिस ने उसे रुकवाया। बोलेरो में बैठे लोगों से उनके नाम पता पूछने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम जाकिर खान और उन्नस खान निवासी कल्याणपुर थाना खोह सवार थे। उन्हें गाड़ी से नीचे उतारकर जब गाड़ी की तलाशी ली तो, उसमें एक प्लास्टिक का बैग मिला। जिसे खोलकर देखा तो उसमें नोटों की गड्डियां थी।

गाड़ी के डेश बोर्ड में 4 चैक मिले। पुलिस ने तुरंत दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। प्लास्टिक में बैग में 9 लाख रुपये मिले। दोनों व्यक्तियों के मोबाइलों को चेक किया तो, मोबाइल में फर्जी सोशल मीडिया की आईडी बनी हुई थी। इसके अलावा कई नंबरों के क्यूआर कोड थे। पूछताछ में आरोपियों से बताया कि वह ऑनलाइन लोगों को फंसा कर पैसे लूटते हैं। वह ऑनलाइन ठगी के पैसों को कई ATM और स्वाइप मशीन से निकालकर ला रहे थे।