Aapka Rajasthan

Bharatpur प्रथम त्रैमासिक कार्यशाला क्लस्टर्ड जजशिप का हुआ आयोजन

 
Bharatpur प्रथम त्रैमासिक कार्यशाला क्लस्टर्ड जजशिप का हुआ आयोजन 

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान राज्य ज्यूडिशियल एकेडमी जोधपुर के तत्वावधान में क्लस्टर्ड न्याय क्षेत्र भरतपुर, धौलपुर, करौली की संयुक्त प्रथम त्रैमासिक वर्कशॉप का आयोजन न्यायाधिपति मुन्नूरी लक्ष्मन राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर एवं न्यायाधिपति फरजन्द अली हाईकोर्ट जोधपुर के मुख्य आतिथ्य में किया। उक्त वर्कशॉप में केशव कौशिक, जिला एवं सेशन न्यायाधीश भरतपुर एवं सतीश चंद, जिला एवं सेशन न्यायाधीश धौलपुर सहित तीनों क्लस्टर्ड जजशिप भरतपुर, धौलपुर व करौली के सभी न्यायिक अधिकारियों ने भाग लिया।

उक्त वर्कशॉप में न्यायाधिपति के मार्गदर्शन में पूर्व के आपराधिक कानून भारतीय दण्ड संहिता एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता का, 01 जुलाई 2024 से लागू किए गए नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता-2023 एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 के प्रावधानों के तहत तुलनात्मक अध्ययन एवं गहन विचार-विमर्श किया गया। विचार-विमर्श के दौरान खुले सत्र का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी क्लस्टर्ड न्याय क्षेत्र के न्यायिक अधिकारीगण द्वारा उक्त आपराधिक विधियों पर अपने विचार एवं अनुभव साझा किए।