Aapka Rajasthan

Bharatpur एनएसएस विशेष शिविर के तहत वृद्धाश्रम में की गई साफ-सफाई

 
Bharatpur एनएसएस विशेष शिविर के तहत वृद्धाश्रम में की गई साफ-सफाई

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, बयाना कस्बे के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस के विशेष शिविर के चौथे दिन सोमवार को छात्राओं ने वृद्धाश्रम में श्रमदान किया। श्रमदान के बाद छात्राओं ने धार्मिक देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।

कॉलेज के एनएसएस प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि शिविर के तहत एनएसएस की स्वयंसेवी छात्राओं ने गोद लिए गए गांव मुर्रकी में स्थित श्री कृष्णा वृद्धाश्रम में साफ-सफाई करते हुए पानी से फर्श की धुलाई की। इसके साथ ही आश्रम परिसर में उगी खरपतवार और झाड़ियों की सफाई की। छात्राओं ने वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों से संवाद कर उनके सामाजिक अनुभवों को लेकर चर्चा की और कानून में दिए गए वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों के बारे में बताया। इसके साथ ही धार्मिक, देशभक्ति और लोकगीतों पर स्वयंसेविकाओं ने एकल और सामूहिक नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. नवनीत शर्मा, संकाय सदस्य शिवलाल बैरवा, भरत लाल मीणा, राहुल कुमार धाकड, अनिल कुमार, जीतेन्द्र आर्य, अमन कुमार गोयल, मौहर सिंह और एनएसएस की छात्राओं में अल्फा, अंजलि, अंजू, डिम्पल, चन्द्रभाक्ता, भावना, बॉबी, पूजा, प्रीति, कनिष्का पाराशर, ऊषा, संजना आदि मौजूद रहीं।

इसी तरह बयाना कस्बे के सरस्वती कन्या महाविद्यालय में भी एनएसएस के विशेष शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं को विभिन्न सृजनात्मक गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थियों की भूमिका के बारे में बताया गया। इसके साथ ही छात्राओं को जीवन में श्रमदान का महत्व बताते हुए स्वच्छता और स्वास्थ्य को एक दूसरे का पूरक बताया। इसके साथ ही छात्राओं को नियमित रक्तदान का महत्व समझाया।

इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक मधुबन सिंह गुर्जर ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को हर 6 माह में आवश्यक रूप से रक्तदान करना चाहिए। विधिक शिविर में महिलाओं के अधिकारों पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बाल कल्याण समिति के सदस्य देवेंद्र सिंह पोसवाल ने छात्राओं को कानूनी जानकारी दी। शिविर के दौरान आयोजित हुई प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया।