Bharatpur नीतिराज को डिप्टी एसपी से एडिशनल एसपी बनाया गया
Apr 2, 2024, 11:00 IST

भरतपुर न्यूज़ डेस्क, गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर प्रदेश में 33 आरपीएस अफसरों को प्रमोशन दिया गया है. आरपीएस अधिकारियों को डिप्टी एसपी से एडिशनल एसपी बनाया गया है. भरतपुर से ट्रैफिक सीओ पद पर तैनात आरपीएस नीतिराज को एएसपी पद पर पदोन्नत किया गया है.
भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने अशोक स्तंभ स्थापित कर उनका सम्मान किया.