Aapka Rajasthan

Bharatpur पानी भरती महिला पर बदमाशों ने कार चढ़ाने की कोशिश की, घायल

 
Bharatpur पानी भरती महिला पर बदमाशों ने कार चढ़ाने की कोशिश की, घायल
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, भरतपुर के हलैना थाना इलाके में एक एक व्यक्ति ने एक महिला को कार से कुचलने की कोशिश की। पीड़ित महिला के परिवार का आरोप है कि व्यक्ति उसके परिवार को आए दिन परेशान करता रहता है। जिसको लेकर गुरुवार को महिला और उसका परिवार एसपी श्याम सिंह के पास पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। हलैना के रहने वाले महिला के परिजनों ने बताया कि करीब 4 साल पहले गांव के पुष्कर नाम के व्यक्ति से उन्होंने जमीन खरीदी थी। तब से वह जमीन पर मकान बनाकर रह रहे हैं, लेकिन अब उस जमीन की कीमत बढ़ चुकी है।

जिसे लेकर पुष्कर के मन में खोट आ गया। अब पुष्कर के द्वारा जमीन के और पैसे देने की मांग की जा रही है। जिसे लेकर वह आए दिन झगडे़ पर उतारु रहता है। बुधवार को जब सोहन सिंह के परिवार की महिलाएं पानी भर रही थी। तभी पुष्कर का एक साथी वहां कार लेकर आया और आते ही गाली गलौज करने लगा और महिलाओं पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान एक महिला के पैर में चोट आई। जिसे लेकर पूरा परिवार डरा हुआ है। सोहन सिंह का कहना है कि वे लोग गांव के दबंग व्यक्ति हैं। इसीलिए न्याय की लिए एसपी श्याम सिंह को ज्ञापन देने के लिए भरतपुर आए हैं। सोहन सिंह ने बताया कि आज से करीब 15 दिन पूर्व भी उन लोगों के द्वारा गेट पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया था। जिसमें उनके परिवार के एक बच्चे के पैर में टांके आए थे। आए दिन पुष्कर के परिवार के लोग प्रताड़ित करते हैं।