Bharatpur महाराजा अग्रसेन जीवन दर्शन फोल्डर का पोस्टर जारी
भरतपुर न्यूज़ डेस्क, जिला अग्रवाल पेंशनर्स सेवा समिति की एक बैठक अग्रवाल भवन खिरनीघाट में डा. अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें महर्षि रामगोपाल 'वेदिल' द्वारा रचित अग्र भागवत के प्रसंगों को उद्धृत करते हुए पूर्व प्राचार्य एवं अध्यक्ष डा. अशोक बंसल द्वारा संकलित 'महाराजा अग्रसेन जीवन दर्शन' फोल्डर का विमोचन पेंशनर्स सदस्यों द्वारा संरक्षक इंजी. एस.एन. अग्रवाल, हेमराज गोयल एवं जिला महासभा के महामंत्री मुकेश सिंघल के साथ किया गया। महाराजा अग्रसेन जयंती के साप्ताहिक कार्यक्रमों के अंतर्गत विमोचित अग्रसेन जीवन दर्शन पर डा. बंसल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन अहिंसा पुरुष एवं साहस के महापुरुष थे। उनका मानना था कि मनुष्य को मन, वचन एवं कर्म से अहिंसा का पालन करना चाहिए।
महाभारत युद्ध में अपने पिता वल्लभ सेन की हत्या के प्रति हृदय में गहरा आक्रोश होने के बावजूद मात्र 14 वर्ष की आयु में युद्ध के दौरान युद्ध भूमि में सैकड़ों निहत्थे व दया के साधकों को जीवनदान दिया। उनकी इसी विशेषता के कारण महाराज युधिष्ठिर ने उन्हें धर्मवीर घोषित किया। जिला अग्रवाल महासभा के महामंत्री मुकेश सिंघल ने कहा कि अग्रसेन सामाजिक समानता के प्रबल समर्थक थे। जिससे वसुधैव कुटुम्बकम की भावना विकसित हो। बैठक में गायत्री परिवार के ललित प्रसाद सिंघल ने अपने आध्यात्मिक प्रवचन में कहा कि गायत्री मंत्र मात्र मंत्र नहीं बल्कि एक विचार है
जिसका जप प्राचीन काल से होता आ रहा है। बैठक का संचालन महामंत्री सतीश कुमार गुप्ता ने किया। बैठक में सीएम गुप्ता, डॉ. एलके गुप्ता, सतीश चंद गुप्ता, आरएस गुप्ता, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, श्याम बिहारी अग्रवाल, महेंद्र भूषण गुप्ता, सतीश चंद सिंघल, महेश चंद अग्रवाल, शिवनाथ गोयल, रामेश्वर गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता नमक कटरा, सुधीर मित्तल, निरंजन प्रसाद अग्रवाल, सुनील बंसल, विष्णु गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, टीकाराम अग्रवाल, दीनानाथ, लक्ष्मीनारायण गुप्ता बैंक, वेदप्रकाश सिंघल, सुरेश चंद गोयल, विशंभर दयाल गुप्ता, पवन सिंघल, हरीराम गुप्ता, विशनचंद आदि मौजूद रहे।